बेगुसराय, फरवरी 25 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। फतेहा गांव में एनएच-28 के किनारे स्थित प्राचीन राम जानकी ठाकुरबाड़ी में 28 फरवरी से 9 मार्च तक धार्मिक अनुष्ठानों के बीच प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ होगा। मंदिर का पुनर्निर्माण आचार्य पीठाधीश भंडारी बाबा स्थान के महामंडलेश्वर श्रीमहंत रामसुमिरन दास जी महराज के द्वारा कराया गया है। उन्होंने बताया कि श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण, श्री हनुमान जी एवं श्री शिवपरिवार के देव विग्रहों की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। 28 फरवरी को शोभा यात्रा, कलश स्थापना एवं अखंड नाम कीर्तन के साथ प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारम्भ होगा। 1 मार्च से 9 मार्च तक श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ , श्री रामचरिमानस नवाह पाठ व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन होगा। 9 मार्च को देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण होगी। 11 मार्च ...