आगरा, जून 21 -- थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव डंडनियापुरा में शुक्रवार रात 65 वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। इसी रात पीड़ित पक्ष का पड़ोसियों से बिजली के तार हटाने को लेकर विवाद भी हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव डंडनियापुरा निवासी श्रीभगवान पुत्र जयराम ने बताया कि उसकी निर्माणाधीन दुकानों के ऊपर से विद्युत लाइन गुजर रही है। यह लाइन पड़ोसी कालीचरन पुत्र बाबूराम के मकान के ऊपर से होकर गुजर रही है। श्री भगवान के अनुसार शुक्रवार रात 10.30 बजे कालीचरन द्वारा बिजली तारों को हटाकर उसकी दुकानों की तरफ कर दिया गया। विरोध करने पर वह गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ने पर इसकी जानकारी 112 नंबर पर पुलिस को दी गई। पुलिस ने थाने आकर शिकायत करने को कहा। श्री भगवान के अनुसार वह थाने शिकायत कर...