संभल, अगस्त 17 -- समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने फतेहपुर में हुई हिंसा को लेकर राज्य सरकार और प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। शनिवार को नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय स्थित बर्क मंजिल में आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद ने कहा कि इतनी संवेदनशील घटना पर अब तक प्रशासन की कार्रवाई न तो ठोस रही है और न ही निष्पक्ष। सांसद बर्क ने कहा कि फतेहपुर हिंसा में जिस तरह कानून को हाथ में लिया गया, वह निंदनीय है। खासकर जिलाध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध रही, लेकिन आश्चर्य की बात है कि रिपोर्ट में उनका नाम तक शामिल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि पहले संभल की एक घटना में वह हजारों किलोमीटर दूर थे, फिर भी रिपोर्ट में उनका नाम डाल दिया गया था। जबकि इस मामले में एक व्यक्ति अधिकारियों को फोन पर धमकाता हुआ वीडियो में साफ नजर आ रहा है, फिर भ...