गया, अप्रैल 8 -- मोहनपुर पुलिस ने फतेहपुर थाना क्षेत्र के जयपुर गांव से प्रेम प्रसंग के आरोपी को गिरफ्तार किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जयपुर गांव का करण कुमार मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक किशोरी को शादी का झांसा देकर भगा ले गया था। संबंधित मामले में किशोरी के परिजनों की ओर से थाने में रिपोर्ट लिखाई गई थी। इस आधार पर पुलिस ने करण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इधर एक अन्य मामले में थाना क्षेत्र के एक इलाके से प्रेम-प्रसंग में फरार हुई किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। संबंधित मामले में पुलिस ने किशोरी का मेडिकल चेकअप एवं बयान हेतुन्यायालय भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...