आगरा, दिसम्बर 25 -- फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के चतुर्थ सांसद खेल महोत्सव का गुरुवार को समापन हुआ। महोत्सव का शुभारंभ 20 दिसंबर को सांसद राजकुमार चाहर ने नमो दौड़ के साथ किया था। बाह, फतेहाबाद, आगरा ग्रामीण, खेरागढ़ और फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्रों के हजारों खिलाड़ियों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार मिलने पर उनके चेहरे खिल उठे। गुरुवार को मिनी स्टेडियम अकोला में चतुर्थ सांसद खेल महोत्सव का समापन समारोह आयोजित हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से खिलाड़ियों, आयोजकों और खेल प्रेमियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि खेल अब केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम बन चुके हैं। युवाओं से खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया। इसके बाद सांसद राजकुमार चाहर ने पूर...