आगरा, सितम्बर 26 -- ईदगाह-बयाना सेक्शन में स्थित समपार संख्या 45 फतेहपुर सीकरी-किरावली के मध्य रेलपथ पर अनुरक्षण का कार्य किया जाना है। काम के चलते समपार सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि काम के चलते समपार 27 सितंबर की प्रातः 9:00 बजे से 29 सितंबर की शाम 6:00 बजे तक सड़क यातायात को बंद रहेगा। समपार बंद रहने के दौरान सड़क यातायात को वैकल्पिक मार्ग समपार सं-44 व 42 से गुजारने की व्यवस्था की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...