आगरा, फरवरी 17 -- फतेहपुर सीकरी का नाम बदलकर विजयपुर सीकरी किया जाए। इसे लेकर अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखा है और मांग की है। अधिवक्ताओं ने सीएम को भेजे पोस्टकार्ड में कहा कि फतेहपुर सीकरी का मूल नाम विजयपुर सीकरी है। जिसकी पुष्टि अन्य दस्तावेजों में होती है। आगरा की अदालत में फतेहपुर सीकरी के संबंध में दो सिविल केस पहले से चल रहे हैं। सोमवार को दीवानी में अधिवक्ताओं ने पोस्टकार्ड अभियान चलाया। इसमें अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह, नरेश सिकरवार, एसपी सिंह, शाहिद परवेज, देशराज सिंह धाकरे, प्रवीन कुमार जैन, अशोक कुमार यादव, मुकेश सिकरवार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...