जामताड़ा, नवम्बर 5 -- फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एलसीडीसी प्रशिक्षण आयोजित फतेहपुर,प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में एलसीडीसी (लेप्रोसी केस डिटेक्शन कैंपेन) को लेकर बुधवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार की अध्यक्षता में हुआ। प्रशिक्षण के दौरान सभी सहिया एवं पुरुष वॉलेंटियरों को आवश्यक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 10 नवंबर से 26 नवंबर 2025 तक टीम द्वारा प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर संदेहास्पद कुष्ठ रोगियों की पहचान की जाएगी। ऐसे रोगियों को कैंप में लाकर जांच एवं उपचार की व्यवस्था की जाएगी। इस कार्यक्रम में बीपीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता, एमपीडब्ल्यू अशोक कुमार, सुमित झा और बीटीटी सुबोध कुमार उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...