प्रयागराज, नवम्बर 16 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत एनसीआर के चार रेलवे स्टेशनों फतेहपुर, पनकीधाम, हरपालपुर और होडल का विकास कार्य पूरी तरह पूरा हो चुका है। इनको आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए न केवल द्वितीय प्रवेश द्वार बल्कि यात्री शेड भी बनाया गया है। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि इन स्टेशनों का उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे। हालांकि इसका शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। पनकी: 24.94 करोड़ अमृत भारत योजना के तहत प्रयागराज मंडल में पनकी धाम रेलवे स्टेशन को 24.94 करोड़ रुपये के बजट से विकसित किया गया है। यहां न केवल सर्कुलेटिंग एरिया का विकास किया गया बल्कि यात्रियों की सुविधा के लिए 12 मीटर चौड़ा एफओबी, प्लेटफॉर्म शेड और दिव्यांगों की हर सुविधा का ध्यान रखा गया है। फतेहपुर स्टे...