फतेहपुर, अगस्त 3 -- फतेहपुर। बांदा फतेहपुर को जोड़ने के लिए किशनपुर दादों ब्रिज का लगभग 92 करोड़ की लागत से निर्माण हुआ था जो लोकार्पण के बाद दो साल में पांच बार क्षतिग्रस्त हो चुका है। लोकार्पण के बाद से राहगीरों को आवागमन की लगातार सुविधाएं नहीं मिल रही है। इस बार बाढ में शनिवार फिर तुर्की पुल के अप्रोच धंस गए व एप्रोच मार्ग में बड़ी मोटी दरारें आ गई जिससे फिर आवागमन रोक दिया गया जिससे राहगीर परेशान है। वर्ष 2016 में किशनपुर दादों यमुना ब्रिज की नींव रखी गई थी जिस पुल में कुल 32 पिलर बने हैं जिस पुल की लंबाई 1033 मीटर है जिस पुल को बनाने के लिए जून 2021 तारीख निश्चित की गई थी परंतु विभागीय हिलावली के चलते वर्ष 2023 लास्ट में बनकर तैयार हुआ। इसका लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वर्चुअल लोकार्पण किया गया था, परंतु कुछ महीने बाद अगस्त 2025 में बा...