गया, मई 14 -- फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ को विधानसभा चुनाव से संबंधित एक दिवसीय उन्मुखीकरण ट्रेनिंग दी गई। बीडीओ शशिभूषण साहू ने बताया कि फतेहपुर प्रखंड के कुल 180 बीएलओ के प्रशिक्षण के लिए गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी से निर्देश प्राप्त हुआ था। इसके आलोक में मंगलवार को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक मतदान केंद्र संख्या 180 से 269 तक के कुल 90 बीएलओ को दिल्ली से ट्रेनिंग लेकर आए एएलएमटी मास्टर ट्रेनर पप्पू कुमार सिंह, प्रमंडलीय ट्रेनर कमलेश दास व शिव कुमार सागर ने गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...