गया, फरवरी 2 -- फतेहपुर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव के पास से पुलिस ने 550 लीटर महुआ निर्मित शराब जब्त की है। पुलिस ने तीन बाइक भी जब्त की है। हालांकि तस्कर मौके से भागने में सफल रहा है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड इलाके से शराब तस्करी कर फतेहपुर थाना क्षेत्र के रास्ते लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस टीम को तत्काल कार्रवाई में भेजा गया। थाना क्षेत्र के धरहरा गांव के पास पुलिस को देख शराब लदी बाइक को छोड़ तस्कर मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि तीनों बाइक पर बंधे बोरों की जांच करने पड़ने पर उसमें से 550 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ। इस अवैध धंधा में प्रयुक्त तीनों बाइक को भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शराब बगमदगी मामले में थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मौके से बच कर भाग गए तस्कर...