फतेहपुर, फरवरी 18 -- फतेहपुर, संवाददाता। देवमई ब्लॉक सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए 3.50 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं को मंजूरी दी गई। ब्लॉक प्रमुख सोनम पटेल ने बोर्ड के प्रस्तावों पर जल्द धरातल पर उतारने का भरोसा दिया। बीडीओ प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि विकास कार्यों में इंटरलॉकिंग, नाली निर्माण, नाला निर्माण, खड़ंजा निर्माण और सीसी रोड का निर्माण प्राथमिकता से कराया जाएगा। उन्होंने वर्तमान प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि 2024-25 में राज्य वित्त से प्राप्त 161.03 लाख में से 90.65 लाख का कार्य पूरा किया जा चुका है। बैठक का संचालन करते हुए ग्राम विकास अधिकारी विवेक उत्तम ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले सभी आठ आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 148.43 ल...