फतेहपुर, जनवरी 29 -- फतेहपुर, संवाददाता। इंटेलिजेंस विंग और जहानाबाद पुलिस ने मंगलवार देर रात जॉइंट ऑपरेशन में 29 मुकदमों वाले शातिर अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। शातिर पुलिस की गोली से घायल हुआ है। जिसे हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है। एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि इंटेलिजेंस विंग प्रभारी निरीक्षक अरूण चतुर्वेदी व जहानाबाद थाना पुलिस की टीम रिंद नदी पुल पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार संदिग्ध आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया गया वह तेजी से गाड़ी वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पाताली देवी मंदिर से करीब दो सौ मीटर पहले मोड पर बाइक सहित गिर पड़ा। अपने आप को घिरता देख पुलिस की तरफ लक्ष्य कर फायरिंग करने लगा, आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में बाइक सवार श्यामबाबू निवासी मोहल्ला ल...