अररिया, मई 25 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 09 में नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में करीब 21 सौ से ज्यादा महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर सुरसर नदी से जलभरणी किया। शनिवार की सुबह से ही मंदिर परिसर में महिलाओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। मंदिर परिसर से जब माथे पर कलश लेकर महिलाएं एवं कुंवारी कन्याएं निकली तो लग रहा था मानो आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा हो। ढोल नगाड़े गाजे बाजे के साथ मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा तीन किलोमीटर दूर पांव पैदल सुरसर नदी में जलभरणी किया। जलभरणी कार्यक्रम के बाद सभी महिलाएं वापस मंदिर परिसर में पहुंची। जहां पुजारी ने विधि विधान से कलश का पूजन किया एवं महिलाओं के बीच प्रसाद का वितरण किया।...