गया, जुलाई 28 -- फोटो फतेहपुर में 200 लीटर महुआ शराब और एक बाइक जब्त फतेहपुर, एक संवाददाता। फतेहपुर पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र से शराब और बाइक जब्त की है। हालांकि तस्कर मौके से भागने में सफल रहा है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि मिली सूचना पर थाना क्षेत्र के जम्हेता-राजाबीघा मुख्य सड़क में पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची। पुलिस को देख तस्कर प्लास्टिक के दो बोरा बंधे बाइक को छोड़कर भाग गया। पुलिस जब बोरा की जांच की तो उसमें से उजले रंग के चाइनीज पॉलीथिन में पैक 200 लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद हुआ। इसके बाद शराब और बाइक को जब्त कर लिया गया। इस संबंध में थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर तस्कर की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...