गया, अगस्त 25 -- फतेहपुर पुलिस ने झारखंड से तस्करी कर लाए गए देसी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। साथ ही मौके से दो बाइक भी जब्त की है। फतेहपुर थाना क्षेत्र के परसावां गांव से सटे शेरुआ बांध के पास 20 बोरा में चाइनीज पॉलीथिन में पैक कर 1950 लीटर महुआ शराब बंद कर छिपाकर रखा था। हालांकि इसमें किसी तस्कर की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि फतेहपुर थाना क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान थाना क्षेत्र के परसावां गांव से सटे शेरुआ बांध के पास भारी मात्रा में अवैध शराब छिपाकर रखे होने की सूचना मिली। सूचना पर एसआई भागवत चौहान को पुलिस बल को त्वरित कार्रवाई के लिए भेजा गया। वे जब वहां पहुंच कर छानबीन की तो सड़क किनारे गड्ढा खोदकर कर उसमें बड़े-बड़े बोरे...