गया, मार्च 8 -- फोटो फतेहपुर में 18 भूमिहीन परिवार को मिला वासिगत पर्चा फतेहपुर, एक संवाददाता। फतेहपुर अंचल के 18 भूमिहीन परिवार को भूमि का वासगीत पर्चा दिया गया है। फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शिविर लगाकर सीओ ओम प्रकाश भगत व प्रमुख अनीता देवी के हाथों लाभुकों को भूमि का पर्चा दिया गया। अंचल नजीर मनीष कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश पर अंचल के वैसे परिवार जिनके पास भूमि नहीं है। उन्हें चार डिसमिल भूमि का पर्चा दिया गया है। उन्होंने बताया कि फतेहपुर अंचल में 18 भूमिहीन परिवार को इसमें राजौंधा में छह, डुमरीचट्टी में सात व पहाड़पुर में भूमिहीन परिवार शामिल हैं। इन सभी को आवास बनाने के लिए तीन से चार डिसमिल जमीन का पर्चा दिया गया है। मौके पर डुमरीचट्टी मुखिया मनीष कुमार, पहाड़पुर मुखिया रंजीत पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। ...