गया, सितम्बर 18 -- फतेहपुर पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र से 1650 लीटर महुआ निर्मित शराब और 9 बाइक जब्त की है। इसमें दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। हालांकि सात शराब तस्कर मौके से बच कर फरार हो गए। प्रभारी थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि झारखंड इलाके से भारी मात्रा में शराब की खेप तस्करी कर फतेहपुर के रास्ते लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर एसआई अमरेंद्र कुमार, एसआई सतीन प्रसाद, एएसआई चंदन कुमार, एएसआई मनोज कुमार और एएसआई चंदेश्वर प्रसाद को पुलिस बल के साथ त्वरित कार्रवाई करने के लिए भेजा गया।पुलिस टीम ने फतेहपुर थाना क्षेत्र के दोनैया सड़क में घेराबंदी कर दी। इसी समय वहां से गुजर रहे शराब तस्करों ने पुलिस को देखते ही शराब लदी बाइक को छोड़कर मौके से भाग निकला। हालांकि पुलिस दो शराब तस्कर को खदेड़ पर पकड़ लिया। जबकि स...