गया, अक्टूबर 30 -- विधानसभा चुनाव में फतेहपुर प्रखंड के 1644 बुजुर्ग और 3149 दिव्यांग मतदाता वोट करेंगे। फतेहपुर प्रखंड में 714 पुरुष और 930 महिला बुजुर्ग मतदाता हैं। दिव्यांग मतदाताओं में 2102 पुरुष और 1047 महिलाएं हैं। इसके साथ ही 18-19 आयु के 5471 मतदाता पहली बार वोट करेंगे। इनमें पुरुष 3577 और 1894 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान के दिन इन मतदाताओं में से 85 वर्ष से अधिक के मतदाताओं को विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में आयोग ने दिशा-निर्देश जारी किया है। प्रखंड निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ शशिभूषण साहू ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान कराने का सुलभ संसाधन उपलब्ध कराने का प्रबंध किया गया है। इसके लिए 85 वर्ष से अधिक के मतदाताओं को विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके त...