गया, फरवरी 25 -- फतेहपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र से 150 लीटर महुआ निर्मित शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी व धंधा के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान बुधवार को थाना क्षेत्र के घोड़ियाटांड़ गांव के पास से एक युवक को पकड़ा गया। उसके बाइक पर पीछे सीट पर बंधे बोरों की जांच करने पर उसमें से चाइनीज पॉलीथिन में पैक 150 लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद हुआ। इसके बाद शराब के साथ इस अवैध धंधा में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया शराब धंधेबाज का नाम सुनील मांझी है जो फतेहपुर थाना क्षेत्र के घोड़ियाटांड़ का रहने है। उसके खिलाफ थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। बुधवार को उसे जेल भेज दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्...