जामताड़ा, दिसम्बर 18 -- फतेहपुर में 15 दिवसीय महारास मेला, बच्चों और महिलाओं में उत्साह फतेहपुर,प्रतिनिधि। फतेहपुर में 15 दिवसीय महारास मेले का आयोजन शुरू हो गया है। मेले में उमड़ी भारी भीड़ ने उत्सव का माहौल है। जहां मेले में रंग-बिरंगी दुकानें, तारामाछी, ब्रेक डांस और मिकी माउस जैसे मनोरंजन के माध्यम बच्चों को खूब भा रहे हैं। वहीं महिलाएं घरेलू सामान खरीदने में व्यस्त दिखाई दीं। वहीं खिलौने, चाट-पकौड़ी और बर्तन की दुकानों में विशेष भीड़ देखी जा रही है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने दैनिक उपयोग के सामान लेने के लिए मेले में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। इधर आयोजन समिति ने बताया कि मेला शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न किया जा रहा है। जिससे सभी लोग सुरक्षित और आनंदपूर्वक मेले का हिस्सा बन सकें। फोटो फतेहपुर 01: फतेहपुर महारास...