भागलपुर, दिसम्बर 19 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जलापूर्ति योजना फेज-2 अंतर्गत इंटेकवेल के एप्रोच चैनल के निर्माण के लिए सबौर के फतेहपुर में 1.0275 एकड़ (102.75 डिसमिल) जमीन ली जाएगी। इसको लेकर सात रैयतों के नाम की जमीन लेने के लिए सूचना सार्वजनिक की गई है। ताकि इनके नाम या जमीन को लेकर यदि कोई आपत्ति करना चाहें तो 60 दिन के अंदर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इस परियोजना को लेकर राज्य एसआईए इकाई द्वारा सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन अध्ययन कराया गया। जिसकी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी गई है। रिपोर्ट में कहा गया कि फतेहपुर मौजा के प्रत्यक्ष प्रभावित सर्वेक्षित रैयतों की संख्या 25 है। समर्पित प्रतिवेदन पर अध्ययन के दौरान यह पाया गया कि प्रस्तावित परियोजना से कोई भी परिवार विस्थापित नहीं होगा। अधिग्रहण में जानेवाली भूमि, गांव से अलग है। इसलिए निर्वाह अनुद...