गया, मई 16 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में हीट वेव को लेकर तैयार स्पेशल वार्ड में एसी लगाया गया है। इसके साथ ही वार्ड में पंखा भी लगा हुआ है। इस स्पेशल वार्ड में सक्शन मशीन, ऑक्सीजन, ओआरएस और सभी प्रकार की सलाइन व दवाएं सहित सारी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है। यहां आने वाले हिट वेव के शिकार मरीजों का अब स्पेशल वार्ड में बेहतर इलाज हो सकेगा। सीएचसी प्रभारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हीट वेव के मरीजों के इलाज को लेकर फतेहपुर अस्पताल में चार बेड का स्पेशल वार्ड तैयार किया गया है। इस स्पेशल वार्ड में एयर कंडीशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। साथ ही पंखा भी लगाया गया है। वार्ड में सभी तरह की दवाओं के साथ ही सारी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही वहां प्रत्येक शिफ्ट में स्टाफ, नर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि हिट वेव...