गया, मई 10 -- फतेहपुर थाना क्षेत्र के धरहराकला गांव के पास डुमरीचट्टी-रघवाचक सड़क पर स्कॉर्पियो के धक्का से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया है। बताया गया है फतेहपुर थाना क्षेत्र के सोहजना गांव निवासी संतोष कुमार (25) घटना के समय रघवाचक की ओर से आ रहा था। इसी समय धरहराकला गांव के पास स्कॉर्पियो से उसकी बाइक में घक्का लग गया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि घायल को मगध मेडिलक रेफर कर दिया गया है। घटना स्थल से स्कॉर्पियो और बाइक दोनों को जब्त कर लिया गया है। इसमें आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...