फतेहपुर, नवम्बर 4 -- फतेहपुर। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर मलवां थाने के गोविंदपुरी मोड़ के पास करीब तीन दर्जन स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। ट्रेलर के ओवरटेक में प्राइवेट स्कूली बस बैरिकेडिंग तोड़कर नाला में जा घुसी। हादसे में 32 बच्चे व दो शिक्षिकाएं बाल-बाल बच गईं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मलवां के हंसग्रीन पब्लिक स्कूल की बस प्रतिदिन आसपास के क्षेत्रों में बच्चों को लेने पहुंचती है। मंगलवार को भी बस औंग पहुंची थी। रानीपुर से बच्चों को लेकर स्कूल के लिए निकली। इसमें 32 बच्चे, दो शिक्षिका मौजूद रहीं। गोविंदपुरी मोड़ के पास बच्चों को लेने के लिए खड़ी होने लगी। तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ओवरटेक करते हुए निकला तो बस को बचाने के लिए चालक ने गाड़ी किनारे दबाया। इसी दौरान हाईवे किनारे सर्...