फतेहपुर, जून 26 -- फतेहपुर। जहानाबाद थाना के बिरनई गांव में बुधवार रात करीब साढ़े 12 बजे बुजुर्ग की डंडे से हमला कर हत्या कर दी गई। हमले का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। 62 वर्षीय काली शंकर उत्तम निवासी लहुरी सराय थाना जहानाबाद वर्तमान समय में अपने परिजनों के साथ बिरनई गांव में अमौली रोड पर रह रहे थे और गांव में ही आटा चक्की का संचालन करते थे। मृतक के पुत्र शिवशंकर ने थाना जहानाबाद में दी गई तहरीर में बताया कि रात करीब 10 बजे गांव का ही रहने वाला अंशु अवस्थी उनके पिता से गाली-गलौज कर रहा था। समझाने पर वह अपने घर लौट गया। लेकिन देर रात करीब साढ़े 12 बजे अंशु अवस्थी डंडा लेकर उनके घर के सामने आया और चारपाई पर बैठे बुजुर्ग काली शंकर के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद परिजनो...