फतेहपुर, अगस्त 28 -- फतेहपुर, संवाददाता। हरदौली में कच्चा मकान गिरने से घायल लोगों का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान अव्यवस्थाओं पर बिफर पड़े। सीएमएस के फर्जी पीए को पुलिस से पकड़वाकर रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। कैबिनेट मंत्री के निरीक्षण के दौरान एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी खुद को सीएमएस का पीए बताकर उन्हें गलत जानकारी देने लगा। उसने दावा किया कि घायल का एक्सरे हो चुका है जबकि मरीज और परिजनों ने मौके पर ही बताया कि अभी तक एक्सरे नहीं हुआ है। इस पर मंत्री का पारा चढ़ गया और उन्होंने पूरे प्रकरण पर कड़ी नाराजगी जताई। मंत्री ने मौके पर मौजूद कोतवाल तारकेश्वर राय को निर्देश दिया कि इस कर्मचारी को तत्काल थाने ले जाकर मुकदमा दर्ज किया जाए। मौके पर मौजूद सीएमओ डॉ. राजीव नयन गिरी को भी सख्त लहजे में चेताया कि इस ...