भागलपुर, दिसम्बर 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के फतेहपुर में रहने वाले सातवीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार शाम की है। 12 वर्षीय छात्र जीरोमाइल में ही स्थित एक निजी स्कूल का छात्र था। उसके पिता शिक्षक हैं। रविवार को मृत छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों ने बताया कि शनिवार को खेलने के बाद वह घर लौटा और पढ़ने की बात कह कमरे में चला गया। सोमवार से उसका स्कूल टेस्ट होने वाला था। उसकी मां खाना बना रही थी और पिता बगल में महिला की मौत के बाद दाह संस्कार कराने बरारी गए थे। छात्र की मां कुछ देर बाद रसोई से निकली और बेटे को खोजने लगी। वह नहीं दिखा तो कमरे में गई। वहां वह पंखे में लगे फंदे से लटका मिला। सूचना मिलने पर उसके पिता भी पहुंचे। परिजन उस बच्चे के इस तरह के कदम के पीछे का कारण न...