फतेहपुर, अक्टूबर 13 -- फतेहपुर, संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गौरा चुरियारा गांव में रविवार देर रात सिपाही बेटे ने लेनदेन और संपत्ति बंटवारे के विवाद में अपने पिता और भाई पर ईंट से हमला कर दिया। घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर घायल हो गया है। घटना के बाद सिपाही फरार हो गया। सोमवार सुबह पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। गांव निवासी 60 वर्षीय किशोर चंद्र अपने दोनों बेटों आदित्य सिंह सिपाही और आनंद प्रकाश के साथ घर पर थे। सिपाही के पद पर कन्नौज में तैनात आदित्य सिंह दो दिन पहले घर आया था। बताते हैं कि देर शाम से पिता पुत्र और सिपाही भाई के बीच बंटवारे व लेनदेन को लेकर कहासुनी हो रही थी। विवाद बढ़ने पर आदित्य सिंह ने गुस्से में आकर घर में रखी ईंट से पिता किशोर चंद्र पर वार कर दिया। बीच-बचाव करने आए भाई आन...