फतेहपुर, दिसम्बर 5 -- थाना क्षेत्र के लिहाई में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जान ने दे दी। मृतका के मामा ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। लिहाई गांव निवासी योगेश रैदास की 28 वर्षीय पत्नी मधु देवी ने गुरुवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी ली। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के मामा महेश कुमार ने बताया कि उसकी भांजी को दामाद दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। तीन वर्ष पूर्व मधु के पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसका क्लेम मिला था। उसने बताया कि पति उस पर दबाव डालता था कि क्लेम की रकम में हिस्सा लेकर आओ। थाना प्रभारी अरिवंद राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...