फतेहपुर, जून 21 -- फतेहपुर, संवाददाता संदिग्ध अवस्था में रात में युवक घर के समीप गहरे कुएं में गिर गया। लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया काफी प्रयास करके युवक को बाहर निकाला गया। नाजुक हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया कल्याणपुर थाने के कोरसम गांव में आधी रात संदिग्ध अवस्था में युवक निखिल उम्र 18 वर्ष पुत्र राजेश घर के समीप एक गहरे कुएं में गिर गया। युवक के कुएं में गिरने की जानकारी मिलने पर परिजनों तथा ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। काफी प्रयास के बाद युवक को कुएं से बाहर निकाला गया। गंभीर घायल युवक निखिल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...