फतेहपुर, नवम्बर 25 -- फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली के खजुहा कस्बे में शादी से एक दिन पहले लेखपाल ने फांसी लगा कर जान दे दी। परिजनों ने फंदे पर शव लटकता देखा तो कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप है कि एसआईआर के काम के दबाव में फांसी लगाई है। मंगलवार सुबह कानून गो घर पहुंचे थे और शादी के बीच भी काम करने का दबाव बना रहे थे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। खजुहा कस्बा निवासी रामलाल कोरी का बेटा 25 वर्षीय बेटा सुधीर लेखपाल के पद पर तैनात था। उसकी पड़ोसी गांव सीतापुर में शादी तय थी। बुधवार यानी 26 नवंबर को बारात जानी थी। मंगलवार को मातृ पूजन (मेहंदी) का कार्यक्रम था। घर में नाते रिश्तेदार मौजूद थे। घर में हर तरफ खुशी का माहौल था। लेकिन मंगलवार सुबह लेखपाल सुधीर ने घर के अंदर ही फांसी लगा ली। परिजनों ने आरोप लगाया कि सुधीर की ड्यूटी एसआईआर (विशेष ...