फतेहपुर, फरवरी 23 -- फतेहपुर, संवाददाता। पति और भाई के साथ शादी कार्यक्रम से लौट रही युवती के साथ बीच रास्ते शोहदों ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर साथ में मौजूद पति और भाई को पीट दिया। पुलिस युवती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। राधानगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती ने बताया कि 18 फरवरी रात्रि लगभग 12 बजे अपने पति व भाई के साथ शादी कार्यक्रम से कार द्वारा अपने आवास वापस आ रहे थे तभी ज्वालागंज चौराहे पर सुनियोजित तरीके से शिवम, वंश निवासी गढ़ीवा सदर कोतवाली में अपने तीन साथियों सहित हमारी गाडी को घेरकर अभद्रता शुरु कर दिया और दुप‌ट्टा छीनकर अश्लील हरकत करने लगे। गाड़ी की चाबी छीनने का प्रयास करने लगे जिसका विरोध पति व भाई ने किया तो हमलावरों ने पिटाई कर दी। जान से मारने की धमकी दी। आरोपी अश्लील हरकत करने ...