गया, अक्टूबर 14 -- विधानसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से फतेहपुर प्रखंड में 12 कोषांगों का गठन किया गया है। इन कोषांगों में पदाधिकारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है, जो अपने-अपने कार्यों के निष्पादन में जुट गए हैं। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) शशिभूषण साहू ने बताया कि कोषांगों का गठन कर उनकी जिम्मेदारी संबंधित पदाधिकारियों को सौंप दी गई है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण/ईवीएम-वीवीपैट कोषांग के प्रभारी बीईओ दिनेश कुमार राय और बिडब्ल्यूओ तनिषा कुमारी हैं। निर्वाचन संचालन कोषांग के प्रभारी बीपीआरओ प्रमोद कुमार साव, वाहन कोषांग के प्रभारी एमओ मुकेश कुमार गुप्ता तथा सामग्री कोषांग के प्रभारी मनरेगा पीओ नीरज कुमार बनाए गए हैं। वहीं आईटी एवं कम्युनिकेशन प्लान...