भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के फतेहपुर में सोमवार की देर शाम दो पक्षों के बीच मारपीट व पत्थरबाजी को लेकर पुलिस के बयान पर केस दर्ज किया गया है। दोनों पक्षों के आरोपियों की पहचान की जा रही है। एसपी सिटी शुभांक मिश्रा न बताया कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद से ही घटनास्थल पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति है। घटना के बाद दोनों पक्षों की तरफ से शांति बरकरार है। पुलिस ने स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की घटना को अंजाम देने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...