गया, अप्रैल 12 -- फतेहपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव में विवाहिता संगीता की हत्या कर दी गई है। मायके वालों ने ससुराल परिवार पर पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका के पिता ने फतेहपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है। ससुराल परिवार व गांव वालों का कहना है कि विवाहिता ने पति से झगड़ा करने बाद गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदु पर जांच कर रही है। संगीता को कमरे बंद कर मारपीट कर हत्या करने का लगाया आरोप मृतका के पिता महावीर मांझी ग्राम-बारा भीटिया, थाना-वजीरगंज ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि वह अपनी बेटी संगीता (26) की शादी आठ साल पहले फतेहपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव के दुर्जन मांझी के पुत्र छोटू मांझी के साथ की थी। उसे शुक्रवार ...