फतेहपुर, अगस्त 19 -- बहुआ, संवाददाता। ललौली थाना के बहुआ कस्बे में रविवार देर रात दबंगों ने न केवल एक युवक को बेरहमी से पीटा बल्कि बीच-बचाव करने पहुंचे पुलिसकर्मी पर भी हमला बोल दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले में पुलिस ने युवक और सिपाही की तहरीर पर दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस पर हमले का वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कमलापुर निवासी 26 वर्षीय सर्वेश तिवारी अपने पिता की दवा लेने बहुआ आया था। आरोप है कि एलआईसी तिराहे के पास कस्बे का लक्ष्य प्रताप सिंह व उसके साथी उसे रोककर गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर लात-घूसों व चप्पलों से पिटाई शुरु कर दी। गले की रुद्राक्ष माला तोड़ दी। जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित सर्वेश ने ...