फतेहपुर, जुलाई 7 -- फतेहपुर। हुसैनगंज थाना के ग्राम मिश्रामऊ में वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान निर्माण किया जा रहा था। शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम ने पैमाइश कर मामला सही पाए जाने पर अवैध कब्जेदार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। केस दर्ज कराने वाले वन दरोगा अवधेश सिंह यादव ने बताया कि मिश्रामऊ गांव में गाटा संख्या 289, रकबा 3.1570 हेक्टेयर भूमि वन विभाग के नाम दर्ज है। इस भूमि पर बाबू सिंह पुत्र रामप्रताप निवासी मिश्रामऊ द्वारा बिना अनुमति के जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मामले की शिकायत गांव के ही गोरेलाल पुत्र रामआसरे निवासी मिश्रामऊ द्वारा राजस्व और वन विभाग में की गई थी। शिकायत के आधार पर पांच जुलाई को राजस्व विभाग की टीम द्वारा मौके पर पैमाइश कराई गई। जिसमें स्पष्ट हुआ कि बाबू सिंह ने करीब 50 कड़ी चौड़ाई और 90 कड़ी लंबाई...