गया, जून 24 -- फतेहपुर थाना क्षेत्र के बुधौल टोला गदहियातांड में कमलेश दास के मकान पर अचानक वज्रपात हो गया। वज्रपात से मकान क्षतिग्रस्त हो गया। घर वाले चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। गदहियातांड निवासी मुसाफिर दास के पुत्र कमलेश दास ने बताया कि दोपहर के समय बारिश गुरू हो गई। बारिश के दौरान ही काफी जोर से गर्जन के साथ अचानक उसके घर पर वज्रपात हो गया। इस वज्रपात से उसके मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उसने बताया कि जिस समय उसके घर पर वज्रपात हुआ उस समय सभी लोग घर में ही थे। संयोग अच्छा रहा कि घर वाले इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। अन्यथा बड़ा हादसा हो गया होता। पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी है। साथ ही उनसे सहायता मुहैया कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...