सोनभद्र, नवम्बर 28 -- सोनभद्र, संवाददाता। फतेहपुर में तैनात लेखपाल को अपनी शादी के लिए छुट्टी नहीं मिलने से आत्महत्या करने के विरोध में चारो तहसीलों में लेखपालों ने शुक्रवार को नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। लेखपालों ने निलंबन की धमकी देने वाले एसडीएम व कानूनगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व मृतक के माता को 50 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की। चेतावनी दी मांगों को नहीं पूर्ण किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। राबर्ट्सगंज तहसील में संघ के अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में लेखपालों ने धरना प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि फतेहपुर में तैनात लेखपाल सुधीर कुमार की शादी 26 नवंबर को थी। वह छुट्टी के लिए अधिकारियों से लगाता निवेदन कर रहा था, लेकिन तहसील अधिकारियों की तरफ से एसआईआर ड्यूटी के नाम पर उसे छुट्टी नहीं दी गई। शादी की व्यवस्ता के कारण 22 नव...