फतेहपुर, फरवरी 20 -- फतेहपुर,संवाददाता। लूट और चोरी करने वाले आठ बदमाशों पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इन सभी बदमाशों पर लूट और चोरी के कई मुकदमें दर्ज हैं। एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि थाना असोथर, बकेवर और खागा में समाज विरोधी क्रिया कलापों में लिप्त आठ शातिरों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। थाना बकेवर में अरुण कुमार निवासी स्टेशन रोड आछी मोहाल घाटमपुर कानपुर नगर और यहीं के गुलफाम पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। दोनों पर लूट चोरी से सम्बंधित केस दर्ज हैं। वहीं कोतवाली खागा में संतोष यादव निवासी शिवपुर बुजुर्ग कुशीनगर, रोहित मौर्य निवासी लौगांव थाना गाजीपुर, नन्दलाल निवासी शिवपुर बुजुर्ग कुशीनगर और यहीं के जितेंद्र पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसी तरह थाना असोथर में इंद्र कुमार का डेरा म...