फतेहपुर, जुलाई 18 -- फतेहपुर। खागा कोतवाली के खेमकरनपुर गांव निवासी 30 वर्षीय रामआसरे पुत्र विजयी का शव शुक्रवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के सातों वैसापुर मार्ग किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। युवक गुरुवार शाम से लापता था। शुक्रवार सुबह राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की तो कोहराम मच गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है। रामआसरे दिल्ली में ट्रक चलाता था और कुछ दिन पहले ही गांव आया था। गुरुवार को वह घर से निकला था लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजन रातभर तलाश करते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीणों ने सड़क किनारे झाड़ियों में लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। मौत का कारण स्पष्...