गया, अक्टूबर 10 -- फतेहपुर में रिश्वत लेने के आरोप में एक राजस्व कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। राजस्व संबंधित कार्यों के निष्पादन के लिए राजस्व कर्मचारी रवि कुमार पर 15 हजार रुपये रिश्वत मांगने का लगा आरोप लगा था। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर डीएम शशांक शुभंकर ने राजस्व कर्मचारी रवि कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू करने के लिए डीसीएलआर को प्रपत्र 'क में आरोप पत्र तैयार कर भेजने का निर्देश दिया है। निलंबन अवधि में राजस्व कर्मचारी रवि कुमार का मुख्यालय टिकारी अंचल में किया गया है राजस्व संबंधित कार्य के निष्पादन के लिए लिया था 15 हजार बताया गया है कि फतेहपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी रवि कुमार ने बारा पंचायत का रहने वाला पिंटू यादव से राजस्व संबंधित कार्यों के निष्पादन के लिए 15 हजार रुपये रिश...