फतेहपुर, जून 19 -- विजयीपुर (फतेहपुर), संवाददाता। किशनपुर थाने के चंदवाइन डेरा मजरे रायपुर भसरौल गांव के जंगल में बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया। यमुना किनारे चट्टाननुमा टीले के नीचे बैठे तीन चरवाहों की चट्टान टूटने से दबकर मौत हो गई। पास में ही बैठे दो अन्य चरवाहे बाल-बाल बच गए। हादसे की सूचना पर पुलिस के साथ राजस्व के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। यमुना नदी के रजवा घाट पर हररोज की तरह बुधवार दोपहर चरवाहे मवेशी चराने गए थे। नदी किनारे पत्थर और मिट्टी से बने टीले की चट्टान के नीचे गुफानुमा बने एक स्थान पर छांव लेने के लिए चरवाहे बैठ जाते थे। बुधवार शाम भी पांच लोग बैठे थे। अचानक चट्टान टूट गई और नीचे बैठे 55 वर्षीय रमेश धोबी निवासी मड़ौली, 58 वर्षीय दुलारे पासी और 55 वर्षीय शिवमोहन यादव निवासी चंदवाइन डेरा की दबकर मौत हो गई। पास में ही बैठे अ...