गया, जुलाई 7 -- मुख्यालय स्थित नगर पंचायत के लीलमदार अहरा पर लगे मोटर का बैंड, बोर्ड व तार को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। किसान रामाशीष सिंह ने बताया कि वह खेत पटवन के लिए मोटर लगा रखा है। उसे अज्ञात चोरों ने रविवार की रात में चोरी का प्रयास किया। जब मोटर नहीं खुल पाया तो चोरों ने मोटर का बैंड, बोर्ड और तार चोरी कर लेते चला गया। उसने बताया कि इस संबंध में थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...