गया, दिसम्बर 8 -- फतेहपुर थाना क्षेत्र के लोधवे गांव में मां-बेटी की हुई मौत मामले मुख्य आरोपी अरविंद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रविवार की रात में लोधवे गांव स्थित घर से उसे गिरफ्तार किया है। इस मामले में अभी भी पांच आरोपित फरार हैं जिसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। फतेहपुर थाना क्षेत्र के लोधवे गांव में सात अक्टूबर को अरविंद यादव की पत्नी सोनी देवी और उसकी बेटी निधि कुमारी की (मां-बेटी) की जहर खाने से मौत हो गई थी। मां-बेटी की मौत मामले में मृतिका का भाई संतोष कुमार ने फतेहपुर थाना में दहेज की खातिर उसकी बहन और भगिनी की जहर खिलाकर हत्या कर देने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें मृतका के पति अरविंद यादव, देवर सुनील यादव, सास कमाल देवी, गोतनी रूबी देवी सहित छह लोगों को आरोपित किया गया था। घटना के बाद से सभी आरोपित ...