गया, जनवरी 14 -- फोटो फतेहपुर, एक संवाददाता। फतेहपुर में एक महिला के खाते से 35 हजार की अवैध निकासी कर ली गई है। पीड़ित महिला ने बुधवार को इस संबंध में फतेहपुर थाना में केस दर्ज कराया। बताया गया है कि पीड़ित महिला गुल चमन खातून फतेहपुर थाना क्षेत्र के सिवानापर गांव की रहने वाली है। उसके मोबाइल से 30 दिसंबर को किसी ने सिम कार्ड चुरा लिया था। इसके बाद महिला ने जब उसी नंबर का दूसरा सिम चालू करवाई तो उसके मोबाइल पर उसके पंजाब नैशनल बैंक में संचालित खाता से राशि निकासी का मैसेज आया। इसके बाद वह बैंक पहुंची और अपने खाते की जांच कराई तो 31 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच कई बार में 35 हजार रुपये की निकासी का पता चला। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। साथ ही सिम कार्ड चुराने और राशि की अवैध निकासी क...