फतेहपुर, फरवरी 27 -- फतेहपुर, संवादाता। भंडारा में प्रसाद वितरण के दौरान मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया। बचने के लोगों ने दौड़ कर गेहूं के खेत में लेट गए। इस बीच 10 लोग घायल हो गए, सभी को सीएसची में भर्ती कराया गया, जहां से एक ही हालत गंभीर देख रेफर किया गया। नगर के पैगंबरपुर इमलिया बाग मोहल्ले के समीप कमरिया बाबा के दरबार में बुधवार को भंडारा चल रहा था, तभी पास के एक पीपल के पेड़ में बैठी मधुमक्खियां बिदक गईं और लोगों पर हमला कर दिया। जिससे मौजूद लोग जान बचाकर भागने लगे कई लोगों ने गेहूं के खेत में लेट गए। मधुमक्खियां के हमले से रवि उम्र 35 वर्ष पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी मोहल्ला महाजनी गली कस्बा बिंदकी गंभीर घायल हो गए, हादसे में शत्रुघ्न, उज्जवल, जेके, दुर्गेश, पिंटू, मोहित, अजय सोनी, मिथिलेश भी घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान क...