गया, अक्टूबर 4 -- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शशिभूषण साहू ने की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराई जाएं। इसके तहत प्रकाश, पेयजल, शौचालय, रैंप, आवागमन का साधन और भवन की स्थिति दुरुस्त कराई जाएगी। बीडीओ ने कहा कि मतदाताओं की सुविधा और सुचारू मतदान प्रक्रिया के लिए यह अनिवार्य है। उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने सेक्टरों में पड़ने वाले मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें और उन्हें सामान्य, संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील की श्रेणी में चिन्हित कर रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों ...